★नरेंद्र पिमोली★
पहाड़ी राज्य देवभूमि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में ‘प्यारी पहाड़न’ नाम से खुले एक रेस्टोरेंट पर काफी बवाल मचा’ रेस्टोरेंट के नाम को देवभूमि उत्तराखंड की संस्कृति और पहाड़ी महिलाओं के सम्मान के खिलाफ बताए जाने से खड़ा हुआ ये विवाद सोशल मीडिया पर काफी छाया रहा है. मामले ने खूब तूल पकड़ी,
तब उत्तराखण्ड के गायक धनराज शौर्य को ये पता लगी कि प्यारी पहाड़न शब्द गलत नही है, तब एक गीत आया प्यारी पहाड़न के नाम से जो आजकल खूब धूम मचा रहा, प्यारी पहाड़न गीत को धनराज शौर्य ने बहुत अच्छा गाया है,काफी लोगों द्वारा गीत पसंद किया गया है, और साथ ही कोरियो ग्राफर अजय भारती व डारेक्टर प्रोड्सर नागेंद्र प्रसाद, गीत के बोल दिए धनराज शौर्य ने,गाने की शूटिंग चम्बा के सुंदर वादियों में हुई है,
गीत में ये दर्शाया गया है कि हर उत्तराखंडी महिला प्यारी पहाड़न है, पहाड़न, चन्द्रमा जैसी है पहाड़न, सबसे सुंदर है, पहाड़न,वीडियो में प्यारी पहाड़न का रोल निभा रही महक जोशी से जब गढ़वाली कुमाउनी वार्ता ने बातचीत की, महक ने बताया गीत का मकसद ये है जब देहरादून में प्यारी पहाड़न के नाम से रेस्टोरेंट खुला था तब काफी लोगो ने प्यारी पहाड़न नाम का विरोध किया, जब किसी को प्यारी पहाड़न का मतलब ही पता नही है विरोध क्यों?? इस गीत में महक जोशी के साथ अभिनय किया पुरषोत्तम जेठूरी ने
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक