बड़ी खबर :-
विकास नगर में बड़ा हादसा गाड़ी के खाई में गिरने से 12 लोगों की मौत चार घायल
विकासनगर: चकराता तहसील के बायला गांव में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा। सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत की खबर।
कई लोग बताये जा रहे हादसे में घायल। अनियंत्रित होकर यूटिलिटी वाहन के गहरी खाई में गिरने से हुआ हादसा।
बचाव राहत दल और प्रशासन की टीम मौके की ओर रवाना। अभी आधिकारिक तौर पर हादसे में मृतकों की संख्या की नहीं हो पाई पुष्टि।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक