उत्तराखंड देवभूमि में आज 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बर्फबारी से बढ़ सकती है ठंड
पिछले दिनों उत्तराखंड में हुई मूसलाधार बारिश में लगभग अभी तक सरकारी आंकड़े से 67 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। कुमाऊं में भारी तबाही हुई। यहां लगभग 54 से अधिक लोगों की मौत हो गई। करोड़ों की संपत्तियों का नुकसान हुआ। बारिश की साथ आई मुश्किलें अब भी कम नहीं हुई हैं।
सड़कें बंद होने की वजह से पहाड़ी जिलों में आवश्यक वस्तुओं की काफी किल्लत शुरू हो गई है। पहाड़ के लोंगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में देहरादून के साथ ही उत्तरकाशी, हरिद्वार, नैनीताल और चंपावत में कहीं-कहीं तेज गर्जना के साथ हल्की बारिश होगी। फिलहाल अभी किसी भी जिले में भारी बारिश की आशंका नहीं जताई गई है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक