उत्तराखंड में होमगार्ड की खुल गयी भर्ती, 5वीं और 8वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई
जिला कमांडेंट होमगार्ड्स देहरादून जनपद की ओर से 108 पदों पर भर्ती निकाली गई है। आवेदन पत्र निशुल्क है। भर्ती संबंधित जानकारी के लिए पूरी खबर पढ़ें
सरकार अब अलग-अलग विभागों में खाली पदों को भरने की तैयारी शुरू कर रही है। होमगार्ड्स के खाली पदों को भरने का प्रोसेस भी शुरू हो गया है। जिला कमांडेंट होमगार्ड्स देहरादून जनपद की ओर से 108 पदों पर भर्ती निकाली गई है।
यहां पर पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र निशुल्क रहेगा, आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 अक्तूबर 2021 है। जिला कमांडेंट होमगार्ड्स देहरादून जनपद की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक पिछले साल इस पद के लिए निकाले गए समस्त आवेदनों को निरस्त कर दिया गया है। होमगार्ड पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यार्थी का पांचवी और आठवीं पास होना अनिवार्य रखा गया है, जो भी अभ्यार्थी इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। देहरादून जिले में होमगार्ड के 108 पदों पर भर्ती होनी है, हालांकि पर्वतीय क्षेत्र के लिए शैक्षिक योग्यता कक्षा 5वीं पास है, और साथ ही मैदानी क्षेत्र के अभ्यार्थी का 8वीं पास होना जरूरी रखा गया है। एक जुलाई 2021 को आयु न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 51 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक