देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने टनकपुर में सीएम ने ग्राम प्रधानों का मानदेय 1500 रुपये से बढ़ाकर 3500 रुपये करने, उन्हें कोरोना योद्धा घोषित किया और कई घोषणाएं भी की, इस फैसले से प्रदेशभर के करीब सात हजार ग्राम प्रधानों को लाभ पहुंचेगा।
धामी ने ग्राम प्रधानों का मानदेय बढ़ाने और उन्हें आकस्मिक व्यय की छूट देने का ऐलान किया। कहा कि अब ग्राम प्रधानों को 1500 के स्थान पर 3500 रुपये मानदेय मिलेगा तथा उन्हें 10 हजार रुपये की आकस्मिक निधि व्यय करने की का भी अधिकार होगा। कहा कि सरकार उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ प्रदेश बनाना चाहती है।
खटीमा में उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दौरान खटीमा मसूरी गोलीकांड के शहीदों को 27वीं बरसी पर मुख्यमंत्री ने आंदोलनकारियों के आश्रितों को भी पेंशन देने की घोषणा के साथ हो वंचित राज्य आंदोलनकारियों के विनीकरण की समय सीमा 31 दिसंबर तक बढ़ाने का एलान किया।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक