अरुणिता ने बताया कैसा है पवनदीप के साथ उनका रिश्ता, कहा- हम बहुत आगे निकल आए हैं…
इस दौरान अरूणिता ने पवनदीप को लेकर कहा कि, “हम बहुत अच्छे दोस्त हैं और हम आगे भी साथ रहेंगे। ऐसे में लोगों ने हमें खूब प्यार दिया और हम दोनों काफी आगे आ गए। हम हमेशा एक दूसरे का सपोर्ट करते रहेंगे।” अरुणिता ने बताया कि, “मैं भारत में म्यूजिक स्कूल खोलना चाहती हूँ, ऐसे में इंडियन आईडल ने मेरी मदद की है।”
शो के विनर बाद पवनदीप ने अरुणिता के साथ अपने रिश्ते को लेकर कहा कि, ‘मैं और अरुणिता कांजिलाल बहुत अच्छे दोस्त हैं। हम एक-दूसरे को बहुत अच्छी तरह जानने लगे हैं। हमें पता होता है कि किसे कब क्या चाहिए। ये भी पता लग जाता है कि कब कौन किसे मिस कर रहा है। बस आंखों ही आखों में दूसरे के दिल की बात पता चल जाती है।
हम दोनों एक-दूसरे की परफॉर्मेंस के वक्त भी एक-दूसरे को चियर करते हैं और एक-दूसरे को अपने गाने सुनाते हैं। हमारे बीच एक म्यूजिकल रिलेशन है। हमें एक-दूसके के साथ रियाज करना, गानों और म्यूजिक के बारे में बातें करना पसंद हैं।’
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक