उत्तराखंड अनलॉक के बाद मिली छूट के बाद प्रदेश में जैसे-जैसे वाहनों की आवाजाही बढ़ने लगी है वही हम सड़क हादसे बढ़ते जा रहेह ताजा मामला रुद्रप्रयाग जिले का है जहां पर बेकाबू कार रफ्तार के कहर ने 2 लोगो की जान ले ली, कुछ पर्यटक चोपता घूमने आए थे उन्होंने तेज रफ्तार कार से सड़क किनारे बैठे दो लोगों को कुचल दिया जिसके बाद उनकी दर्दनाक मौत हो गई, पुलिस ने गाड़ी के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और साथ में वाहन भी सीज कर दिया है, हादसा उखीमठ विकासखंड के सीमांत क्षेत्र में हुआ पुलिस के अनुसार कार चालक नवल रावत अपने दोस्तों के साथ देहरादून से चोपता घूमने आया था जब वह देहरादून को वापस जा रहा था तब चोपता मोटर मार्ग के सिरोली गांव पास सड़क किनारे दो लोगों को कुचल दिया
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक