उत्तराखंड पुलिस को मित्र पुलिस ऐसे ही नहीं कहा जाता है पिथौरागढ़ ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने माँ-बाप से बिछुड़े बच्चे को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द कर निभाया मानवता का फर्ज ।
ट्रैफिक पुलिस में भरत कुमार को घण्टाकरण में ड्यूटी के दौरान एक बच्चा रोता हुआ दिखाई दिया, भरत कुमार ने बच्चे को बुलाकर पूछताछ कर उसके परिजनों के बारे में जानकारी ली गई तो उसके द्वारा बताया गया कि वह रोडवेड स्टेशन से अपने माता – पिता के साथ बस से कहीँ जा रहा था, बस रुकी होने के कारण वह बस से उतरकर बाहर आ गया तथा भटकते –भटकते घण्टाकरण तक पहुँच गया । इस पर ट्रैफिक कर्मी द्वारा वायरलैस सैट के माध्यम से चीता पुलिस को अवगत कराया गया तो यातायात निरीक्षक श्री प्रताप सिंह नेगी के आदेशानुसार, चीता पुलिस में नियुक्त कानि0 सोनू कार्की व कानि0 अनिल जोशी द्वारा तुरन्त घण्टाकरण पहुँचकर उक्त बच्चे को रोडवेज स्टेशन लाकर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया । परिजनों द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया । उक्त कार्य में डिजिटल वॉलन्टियर जगदीश कुमार व संजय सिंह असवाल द्वारा भी पुलिस का सहयोग किया गया ।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक