देहरादून के प्रेमनगर में रहने वाले दयाल सिंह बिष्ट अपने परिवार के साथ तहसील थराली (जिला चमोली) स्थित अपने गांव सुईया आए थे। सोमवार को यह लोग वापस देहरादून जा रहे थे। सुबह बदरीनाथ हाईवे पर जब यह रतूड़ा पुलिस लाइन के पास पहुंचे तो बिष्ट गाड़ी के तेेज नियंत्रण खो बैठे और कार डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में गिर गयी, रतूड़ा पुलिस लाइन के पास एक कार अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, कार में मां-बेटी की मौत हो गई, जबकि तीन स्वजन गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में एक व्यक्ति लापता चल रहा है। घायलों को जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद बेस चिकित्सालय रेफर कर दिया।
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस, घोलतीर चौकी, एसडीआरएफ, फायर सर्विस, डीडीआरएफ, जल पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू कर दिया। रेस्क्यू टीम ने चार घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जबकि गाड़ी काटकर ममता देवी पत्नी खड़क सिंह का शव निकाला गया। वाहन चला रहे दयाल बिष्ट का अभी कोई पता नहीं लग पाया है। रेस्क्यू टीम की ओर से उनकी खोजबीन की जा रही है। वहीं ममता की 11 वर्षीय पुत्री वंदना की उपचार के दौरान जिला चिकित्सालय में मृत्यु हो गई।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक