विकासखंड द्वारीखाल किनसुर के बागी गांव से उप प्रधान यशवंत सिंह के पुत्र के गुलदार के हमले से मौत हो गई बागी गांव में पिछले कुछ दिनों से आदमखोर गुलदार का आतंक छाया हुआ है जिसके चलते लोगों में दहशत का माहौल फैला है वही उत्तराखंड के कई इलाकों में इसी तरह से गुलदार का आतंक जारी है कैंसर ग्राम पंचायत के प्रधान दीपचंद शाह ने बताया देर शाम व्यास घाट से सतपुली की ओर मतौली तोक तेज झाड़ियों में छिपे हुए गुलदार ने ग्राम बागी निवासी यशवंत के बेटे पृथ्वी चंद पर हमला करते हुए उसे झाड़ियों में ले गया जिसके बाद उसकी मौत हो गई सूचना मिलने पर वही ग्रामीणों ने रात्रि में मृतक के शव को बरामद कर लिया और गांव में कोहराम मचा हुआ है
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक