शिक्षा मंत्री ने किया अटल उत्कृष्ट विद्यालय का शुभारंभ
टिहरी गढ़वाल जौनपुर के राजकीय इंटर कॉलेज घोडाखोरी में अरविन्द पाण्डे विद्यालीय शिक्षा , प्रोढ शिक्षा , संस्कृत ,खेल युवा कल्याण एवं पंचायती राज मंत्री ने कहा कि बेहतर शिक्षा को देने को लेकर अटल अत्कृट विद्यालय व हरेला पर्व का भुभारंभ करते हुए कहा कि अग्रेजी शिक्षा मिलने से पहाड से पलयन रुकेगा।
पहाड़ के सबसे दुर्गम विघालय में तैनात शिक्षक द्वारा अच्छी व गुणवत्ता शिक्षा देने पर एक साल की सेवा को दो साल मानी जायेगी।. कोविड 19 के दौर में प्रकृति ने अपना संदेश दिया। जिसमें पर्यावाण को संरक्षण व सर्वथन में अपने जन्म दिन या शुभ कार्य में एक पौधा का रोपण कर आक्सीजन के सलेण्डर की जरुरत नही होगी। खेल के क्षेत्र राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल लाने पर नौकरी देने का प्रावधान है जिसमें हर बच्चे को खेल के क्षेत्र में भी अपनी पुरजोर से आगे बढ़ना चाहिए।
वही राइका घोड़ाखोरी में मीनी स्टेडिएम व गरखेत रांइका के भवन के निर्माण की घोषण।
कार्यक्रम में इसी विद्यालय से पठन पाठन कर चुके किये विद्यार्थियों व विघालय को भूमिदान देने व उत्कृष्ट बच्चों को को सम्मानित किया।
विद्यालय के छात्र छात्राओं ने मां सरस्वती की वंदना और लोक संस्कृति पर आधार सुंदर रासों,तांदी की प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक