*प्रेस नोट थाना कोतवाली नगर*
दिनांक 01 जुलाई 2021
———————————–
नाबालिग का व्यपहरण कर बलात्कार के बाद निर्मम हत्या करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
शहर कोतवाली देहरादून में वादिनी रूपा पासवान के द्वारा तहरीर दी गई कि उनकी नाबालिग पुत्री काल्पनिक नाम (आरजू) उम्र 05 वर्ष दिनांक 28.06.2021 को दोपहर से घर से बिना बताये चली गयी है। जिस पर तत्काल सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 राहुल कापड़ी चौकी प्रभारी लक्ष्मण चौक के सुपुर्द की गयी।
नाबालिग 05 वर्षीय बालिका के व्यपहरण पर पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा तत्काल बालिका की बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी के संबंध में आदेशित किया गया था।
जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर द्वारा 06 पुलिस टीम वर्दी एवं सादा वस्त्रों में गठित कर निम्नलिखित दिशा निर्देश दिए गए:-
1- बालिका की गुमशुदगी वाले स्थान के आस-पास की दुकानों व घरो आदि के सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से निरीक्षण किया जाए।
2- बालिका के पाये जाने के सम्भावित स्थानो की सूची बनाकर का तलाश किया जाये।
3- क्षेत्र में संदिग्ध अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों के बारे में जानकारी की जायें।
4- सीसीटीवी से प्राप्त फुटेज एवं आवश्यक सूचनाएं मुखबिर तंत्र को देकर सक्रिय किया जाए।
गठित पुलिस टीम द्वारा लगभग 438 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से निरीक्षण कर संदिग्ध लोगो से पूछताछ की गई।
घटना का विवरण को वादिनी की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रराम्भ की गयी। दौराने विवेचना वादिनी के द्वारा पुलिस को समय पर व सही सूचना नही देने पर पुलिस को बालिका की तलाश में अथक प्रयास करना पडा। वादिनी से विस्तृत पुछताछ करने पर घटना की पूर्ण जानकारी प्राप्त होने के उपरान्त बालिका के व्यपहरण वाले स्थान के आस-पास व सम्पूर्ण गोविन्दगढ क्षेत्र में बालिका के गुमशुदा होने के पम्पलेट चस्पा किये गये तथा सी0सी0टी0वी0 फुटेज चैक की गयी। सी0सी0टी0वी0 फुटेज को चैक करने पर अपहर्ता के खेलने के स्थान से थोडा आगे मुख्य मार्ग पर लगे सी0सी0टी0वी0 फुटेज में अपर्हत बालिका को एक युवक अपने साथ ले जाता दिखाई दिया। सी0सी0टी0वी0 फुटेज में प्राप्त युवक की फोटो को स्थानीय लोगो को दिखाते हुये मुखबिरों को मामूर किया गया तथा युवक के द्वारा बालिका को ले जाने वाले मार्ग के सी0सी0टी0वी0 फुटेज को चैक किया गया। रात का समय होने पर भी जिन परिसरों में भी सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगे थे के द्वारा 05 वर्ष की बालिका का प्रकरण होने के कारण पूर्ण सहयोग करते हुए रात को भी परिसरों को खोल कर सी0सी0टी0वी0 फुटेज को दिखाया गया। अपर्हत बालिका को उक्त युवक श्रीरामपुरम् गोविन्दगढ से होते हुए गायत्री विहार से जी0एम0एस0 रोड से बल्लुपुर तथा बल्लुपुर से विक्रम संख्या- यू0के0 07 टी0ए0 8404 से प्रेमनगर की तरफ जाता हुआ दिखाई दिया परन्तु प्रेमनगर न पहुच कर उक्त युवक अपर्हत बालिका को रागडवाला से मिठ्ठी बेरी टी-स्टेट की तरफ ले जाता दिखाई दिया। जिसके बाद सी0सी0टी0वी0 कैमरे न होने व देहात व चाय बगान की झाड़ियों के कारण अपर्हता की कोई जानकारी नही मिल पायी। चाय बगान क्षेत्र में पुलिस टीम के द्वारा काम्बिंग की गयी तथा डाॅग स्क्वायड की मदद से तलाश करायी गयी। घटना में संलिप्त व्यक्ति की तलाश में 01 टीम व्यपहरण वाले स्थान की सी0सी0टी0वी0 फुटेज देखने हेतु लगाई गयी। के0सी0पब्लिक स्कुल श्रीरामपुरम, गोविन्दगढ के पास मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त चुनचुन कुमार महतो पुत्र डोमन महतो उम्र-19 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। जिससे विस्तृत पुछताछ हेतु चौकी लक्ष्मण चौक पर लाया गया पुछताछ के दौरान अभियुक्त के द्वारा पहले पुलिस को गुमराह किया गया तथा अपर्हता को नही ले जाना बताया गया। सख्ती से पुछताछ करने पर अभियुक्त के द्वारा अपर्हता के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या करना बताया तथा मिठ्ठी बेरी टी-स्टेट में ही झाडियों में शव को छुपाना बताया तथा पुलिस टीम के साथ चलकर मिठ्ठी बेरी टी-स्टेट में झाडियो से अपर्हता बालिका का शव बरामद करवाया। मौके पर फील्ड युनिट को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किये गये तथा पंचायतनामा भरकर शव को पोस्र्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।
नाम पता अभियुक्त
1- चुनचुन कुमार महतो पुत्र डोमन महतो हाल निवासी- किरायेदार खुशिया, श्रीरामपुरम् गोविन्दगढ़, थाना बसन्तविहार।
मूल निवासी- ग्रा0 व पो0- देवपुरा, थाना-नागकोठी, जिला-बेगुसराय बिहार
उम्र 19 वर्ष
अभियुक्त को समय से न्यायालय में पेश किया जाएगा।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक