जू में कोरोना गाइडलाइन के तहत ही एंट्री मिल रही है
दून के आसपास और मसूरी जाने वाले लोगों के लिए देहरादून जू घूमने फिरने के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र है. सुबह 9 बजे जू के दरवाजे खुले लोगों के आने का सिलसिला शुरू हालांकि जू में कोरोना की गाइडलाइन के तहत ही एंट्री मिल रही है. ये इसलिए भी किया जा रहा है ताकि दूर-दूर से आने वाले पर्यटक की वजह से वन्यजीवों में कोरोना की दस्तक ना हो जाय. इसलिए गेट पर सख्ती बरती जा रही है. रेंजर मोहन सिंह रावत ने बताया कि आज से जू पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. लेकिन कोरोना के नियमों के साथ ही पर्यटकों को जू में एंट्री मिल रही है.
उत्तराखंड में कोरोना गाइडलाइन के साथ मनोरंजन पार्क और ज़ू को खोलने की परमिशन दे दी गई है. पर्यटकों के लिए आज से देहरादून जू के दरवाजे खोल दिए गए हैं.
देहरादून: वन्यजीवों के दीदार का इंतजार कर रहे पर्यटकों के लिए आज से देहरादून जू के दरवाजे खोल दिए गए हैं. कोरोना की वजह से पिछले तकरीबन तीन महीने से देहरादून जू बंद था. इसके साथ ही कई मनोरंजक पार्क भी खोले गए हैं जहां खुलते ही पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो गई.
उत्तराखंड में कोरोना गाइडलाइन के साथ मनोरंजन पार्क और ज़ू को खोलने की परमिशन दे दी गई है.
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक