कोरोना महामारी में जो अपनों को खो चुके, ऐसे प्रभावितों के लिए राज्य सरकार की तरफ से एक बड़ी पहल की गई है। इस योजना के तहत प्रभावित परिवारों को आर्थिक मदद मुहैया कराई जा रही है। राज्य सरकार ने कोरोना से घर के मुखिया यानि की कमाने वाले सदस्य की मृत्यु होने पर मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना की शुरुआत हो चुकी है, जिसके तहत प्रशासन ऐसे परिवारों को चिन्हित कर रहा है जिससे उन्हें योजना का लाभ दिलाया जा सके। कोविड काल मे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने हर कार्डधारक को निशुल्क राशन देने की शुरुआत भी की थी। उनके द्वारा परिवार के मुखिया की मृत्यु हो जाने पर वात्सल्य योजना के तहत ऐसे परिवारों को तीन हजार रुपये मासिक पेंशन देने की शुरुआत की गई है। राज्य सरकार की घोषणा के बाद अब ऐसे प्रभावित परिवारों को तहसील स्तर पर चिन्हित किया जा रहा है। इसी के तहत देहरादून के डोईवाला के एसडीएम लक्ष्मीराज चैहान ने बताया कि प्रशासन ने तहसील स्तर पर ऐसे 54 परिवारों को चिन्हित किया है और इन परिवारों से आवेदन भी लिए जा रहे हैं। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि अगर आपके आसपास ऐसे परिवार है जिन्हें वात्सल्य योजना का लाभ दिलाया जाना है तो प्रशासन से संपर्क कर प्रभावितों की मदद करें। वहीं, वात्सल्य योजना के तहत बुजुर्ग शमसाद ने भी आज तहसील स्तर पर आवेदन किया। उन्होंने बताया कि उनके घर के एकमात्र कमाने वाले सदस्य उनके पुत्र की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है। उन्होंने सरकार से हर माह तीन हजार रुपये बतौर मदद के रुप में पेंशन देने पर धन्यवाद दिया।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक