उत्तराखण्ड मैं कोरोना के मामले कम होने के बाद अब अनलाॅक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उत्तराखण्ड सरकार ने लंबे समय से बंद बागेश्वर धाम को श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए खोल दिया है। इस दौरान पूजा और अन्य कर्मकांड ऑनलाइन संपन्न कराए जाएंगे। मंदिर समिति के प्रबंधक भगवान भट्ट ने बताया कि कोरोना का प्रकोप कम होने पर मंदिर समिति द्वारा जिला प्रशासन से मंदिर खुलवाने की अनुमति मांगी गई थी। कोरोना के नियमों का पालन करने की शर्तों के साथ अनुमति दी गयी है। मंदिर दर्शन के दौरान कोई भी पुजारी श्रद्धालु के संपर्क में नहीं रहेगा, मंदिर के अंदर जल चढ़ाना, टीका लगाना, घंटी बजाना, प्रसाद लेना और देना प्रतिबंधित रहेगा। मंदिर दर्शन के लिए पहले पंजीकरण कराना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य नियमों का भी पालन भी करना होगा।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक