उत्तराखण्ड मैं देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर केदारनाथ धाम में तीर्थपुरोहितों का धरना आज 15वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान तीर्थपुरोहितों ने कहा कि सरकार शीघ्र महासभा से वार्ता कर समाधान निकालें अन्यथा तीर्थपुरोहित सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी उत्तराखण्ड सरकार की होगी।
केदारनाथ में आज गुरुवार को भी तीर्थपुरोहितों का धरना जारी रहा। एक ओर वह बाबा केदार की पूजा अर्चना कर देश, राज्य और विश्व की खुशहाली की कामना कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर देवस्थानमं बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर धरना भी दे रहे हैं। तीर्थपुरोहितों विरोध स्वरूप सुबह-शांम मंदिर की 11-11 परिक्रमा कर रहे हैं।वही तीर्थपुरोहितों ने कहा कि यदि सरकार इस मामले में शीघ्र सरकारात्मक कार्रवाई नहीं करती है तो, तीर्थपुरोहित सड़कों पर आंदोलन को मजबूर हो जायँगे
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक