रानीखेत के चमड़खान छेत्र में चीड़ का पेड़ अचानक गिर गया इसकी चपेट में आने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई हालांकि कुछ लोग बाल बाल बचे, देवलीखाल की 84 वर्षिय राधा देवी घर का सामान लेने अपने बहु के साथ आई थी जब वह दुकान के बाहर बैठी,तब चीड़ का पेड जड़ से उखड़ गया पेड़ की चपेट मैं आने से बुजुर्ग राधा देवी की मौत हो गयी , गांव के अन्य लोगो ने भाग कर जान बचाई, तहसीलदार विवेक राजौरी राजस्व टीम को लेकर चमड़खांन पहुँचे, और बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है…
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक