https://www.facebook.com/180490109321576/posts/786021695435078/
साँप या कोबरा का नाम सुनते ही सबको डर लगता है और डर का माहौल बन जाता है हल्द्वानी मैं मोटर साइकिल के सीट कवर के अंदर से कोबरा नाग निकलने से सहर मैं हडकंप मच गया बारिश के दिनों मैं बरसात के मौसम मैं हर जगह साँप,अजगर,और बिछु का निकलना सामान्य बात है लेकिन जिस तरह से नाग मोटर साइकिल के सीट कबर के अंदर निकलने का वीडियो सामने आया, वीडियो देखकर हर कोई हैरत मैं है,कोबरा नाग देखकर आसपास के लोग मजमा लग गया,बड़ी मकसद के बाद स्थानीय लोंगो ने कोबरा नाग को पकड़ कर जंगल की तरफ छोड़ दिया
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक