श्रीनगर: पहाड़ से दरकती चट्टानों के कारण सिरोबगड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 58 एक बार फिर बंद हो गया है. फिलहाल लोक निर्माण विभाग मार्ग को खोलने की कोशिशों में जुटा हुआ है. कुछ घंटे में मार्ग के खुलने की संभावना है. दो दिन से हुई लगातार बारिश के बाद निकली चटक धूप ही चट्टानों के दरकने का कारण बताया जा रहा है.
पहाड़ो मैं हो रही लगातार बारिश और फिर धूप के कारण चट्टान दरकने से राष्ट्रीय राजमार्ग 58 बंद हो गया है. P.W.D लोक निर्माण विभाग मलवा हटाने में जुटा हुआ है. फिलहाल जो लोगो को श्रीनगर से रुद्रप्रयाग जाना है के वो वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर रहे हैं.
घटना रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है. लैंड स्लाइडिंग जोन सिरोबगड़ के पास सड़क पर मलवा आने से सुबह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारें लगनी शुरू हो गई कलियासौड़ के चौकी इंचार्ज अजय कुमार ने बताया कि कल देर रात से सिरोबगड़ मार्ग बंद है. इसके चलते लोगों को दूसरे मार्गों से भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि मार्ग खुलने में 2 से 3 घंटे का समय लग सकता है.
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक