नरेंद्र पिमोली
जरूरत मंद लोगो की हर संभव मदद कर रहे समाजसेवी आकाश उप्रेती
हल्द्वानी के कुसुमखेड़ा निवासी व आम्रपाली के छात्र आकाश उप्रेती कोरोना कि दूसरे लहर के आने से जरूरत मंद परिवारों को घर घर राशन किट तथा कॉरोना से संक्रमित व्यक्तियों को भोजन उपलब्ध करा रहे है
इतना ही नहीं रात्रि के समय भी ट्रैफिक पुलिस जवानों को आलू चाय के साथ गली चौराहे में बेजुबान पशुओं को भी एक समय का चारा उपलब्ध कराने में जुटे है
आकाश उप्रेती ने humanity first (मानवता प्रथम) नाम से अपनी टीम बनाई है जिसमे अधिक से अधिक लोग जुड़ कर अपना योगदान दे रहे है
समाजसेवी आकाश उप्रेती ने हल्द्वानी नगर की समस्त जनता को इस महामारी के दौर में जागरूक रहने को कहा तथा आस पास के जरूरत मंद परिवार की सूचना तुरंत हमारी टीम तक पहुंचाने की मांग की जिससे जल्द से जल्द परिवार को सहायता मिल सके .
उनकी टीम के सदस्य तरुण राजपूत, प्रकाश चम्याल, कमल बिष्ट , सत्येंद्र पाठक , सुमित नेगी शामिल है
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक