●नरेंद पिमोली देहरादून 9105972423●
मां जी कख जाण तुमुन, चला मिं छोड़ि देंदु।रुद्रप्रयाग पुलिश की सहरानीय पहल अम्मा आपको कहां जाना है? चलो मैं छोड़ देती हूं!
जैसे कि, वर्तमान समय में प्रचलित कोविड कर्फ्यू के कारण बाजार इत्यादि बंद हैं, वाहनों की आवाजाही भी बंद है।
आज तो रविवार है, ऐसे में केवल दवाईयां इत्यादि की दुकानें ही खुली हैं।
रुद्रप्रयाग बाजार में ड्यूटी पर नियुक्त महिला उपनिरीक्षक सोनल रावत द्वारा देखा कि एक बुजुर्ग अम्मा काफी परेशान सी लग रही थी।
उनसे पूछने पर उनके द्वारा बताया गया कि वे जवाड़ी गांव से पैदल ही यहां तक पहुंची हैं, स्वास्थ्य भी खराब चल रहा है, और दवाई लेकर वापस भी जाना है पर अब सामर्थ्य ही नहीं आ रही कि कैसे जाऊं?
इस पर महिला उपनिरीक्षक सोनल रावत द्वारा उनको आश्वस्त किया कि, परेशान न हों……
उनकी दवाई इत्यादि लेने में मदद की गई तथा अपनी स्कूटी से बुजुर्ग अम्मा को उसके गांव जवाड़ी तक छोड़ा गया।
बुजुर्ग अम्मा द्वारा घर पहुंचने पर बस इतना ही कहा गया “तु अर तेरु परिवार हमेशा राजि खुशि रयां” अर्थात तुम और तुम्हारा परिवार हमेशा खुश रहे।
मिशन हौसला के तहत इसी प्रकार से जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा जरूरतमंद लोगों की मदद की जा रही है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक