मानवता
जब_पड़ोसी_और_रिश्तेदार_गए_हार
तब_दून_पुलिस_बनी_एक_बार_फिर_मददगार….
विकासनगर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत भिन्न -2 व्यक्तियों द्वारा पुलिस को सूचना दी कि उन्हें साँस लेने में समस्या हो रही है तथा ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता है, किन्तु कोविड संक्रमण के डर के कारण कोई भी पड़ोसी या रिश्तेदार उनकी मदद नहीं कर रहा है।
इस सूचना पर निरीक्षक विकासनगर के निर्देशन में विकासनगर पुलिस टीम ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कर उपरोक्त दोनों के घर पहुंचे।
कोविड संक्रमण से बचाव हेतु सभी सावधानियों का पालन करते हुए निम्न लोगों को घर पर ऑक्सीजन सिलेंडर पहुँचवाया गया।
1- अमित पुंडीर पुत्र प्रशांत कुमार निवासी बृजेश सदन वार्ड नंबर 6 विवेक विहार हरबर्टपुर विकासनगर
2- नाजिम पुत्र अब्दुल रशीद निवासी वार्ड नंबर 7 हीरालाइन ढकरानी विकासनगर देहरादून
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक