थाना रायपुर पर कॉलर द्वारा शिवलोक कॉलोनी रायपुर से फोन कर सूचना दी गई कि कोरोना पॉजिटिव होने के कारण वह अपने घर पर आइसोलेशन में है तथा आज होटल बंद होने के कारण होम डिलीवरी नहीं हो पा रही है जिस पर थाना रायपुर पुलिस द्वारा थाने की मैस से भोजन बनवा कर उक्त कोविड-19 को उनके आवास पर पका हुआ भोजन पहुंचाया गया।
पुलिस द्वारा अपने ब्यस्ततम समय मे से कोविड पेसेंट को थाने के मेस से भोजन पहुँचाने पर आम पब्लिक द्वारा पुलिस के इस कार्य की सराहना की गई
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक