केदारनाथ धाम में पुननिर्माण कार्य में अहम भूमिका निभाने वाले रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। आम आदमी पार्टी की और से हरिद्वार रोड स्थित एक होटल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था….पार्टी की ओर से ” मिशन उत्तराखंड नवनिर्माण” कार्यक्रम के तहत कर्नल अजय कोठियाल पार्टी में शामिल हुए। इस दौरान आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया व प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर के नेतृत्व में आप कार्यकर्त्ताओं ने कर्नल कोठियाल का जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में ‘मिशन उत्तराखंड नवनिर्माण’ कार्यक्रम के तहत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वर्चुअल माध्यम से संबोधित कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया…..वहीं कार्यक्रम समापन के बाद आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हमें खुशी है कि आज ऐसा व्यक्ति आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ रहा है। जिसने अपने प्रदेशवासियों को आगे बढ़ाने का जज्बा है। कर्नल अजय कोठियाल के आने से ना सिर्फ पार्टी को लाभ मिलेगा बल्कि उत्तराखंड को भी लाभ होगा……वहीं रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि उनकी प्राथमिकता बेरोजगार युवाओं के हाथों को रोजगार देना होगा…..राज्य का विकास तेजी से करना है इसके लिए वह प्रयास करते रहेंगे
आप पार्टी का दामन थामने के बाद कर्नल अजय कोठियाल आज शाम सीधे कचहरी स्तिथ शहीद स्थल पहुंचे जहाँ उन्होंने राज्य के शहीद आंदोलनकारियों की तस्वीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान कर्नल कोठियाल ने शहीदों को याद करते हुए कहा कि आज जिन शहीदों को मै नमन करने आया हूँ ये वो शहीद है जिन्होंने उत्तराखंड राज्य के निर्माण के लिए बिना फौज में रहे अपने सीने पर गोलियां खायी और अपना सर्वोाँच्च बलिदान दिया है।आज हम इन शहीदों से वादा करते है कि जो सपना इन्होने 20 साल पहले उत्तराखंड बनाने का देखा था उसे पूरा करने में आप पार्टी के सहयोग से पूरा किया जाएगा।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक