सीबीआई ने उत्तराखंड पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है। आरोपी सब इंस्पेक्टर हेमंत खंडूड़ी देहरादून के कैंट पुलिस स्टेशन में तैनात है। बताया जा रहा है कि सब इंस्पेक्टर, एक मामले के आरोपी से कार्रवाई न करने के लिए पांच लाख रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा था। इसको लेकर सब इंस्पेक्टर के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। सीबीआई ने योजना बनाकर आरोपी सब इंस्पेक्टर को चंडीगढ़ में रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी के देहरादून स्थित दो घरों की भी तलाशी की जा रही है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक