नरेंद्र पिमोली देहरादून
बीते दिनों छुट्टी पर घर आए जवान की सन्दिग्ध हालत में मौत हो गई जवान के पिता ने उसकी पत्नी और सास पर जहर देकर हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया चकरपुर निवासी जय बहादुर चंद पुत्र राजेंद्र कुमाऊं रेजीमेंट में इन दिनों कांगो ड्यूटी में तैनात था जय बहादुर ने पुलिस को बताया कि 2019 को राजेंद्र की शादी देवरी की मनीषा से हुई, बहू के दबाव में राजेंद्र मजबूरन मनीषा संघ घर के पास दूसरे मकान में रहने लगा इसके बाद मनीषा मायके के नजदीकी मकान बनाने का दबाव बनाने लगी लेकिन राजेंद्र तैयार नहीं था
चकरपुर निवासी जय बहादुर चंद ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उनके पुत्र राजेंद्र चंद (30) का विवाह 20 अप्रैल 2019 को देवरी निवासी मनीषा चंद से हुआ था। उनका बेटा वर्ष 2011 में सेना में भर्ती हुआ था जो वर्तमान में 20 कुमाऊं रेजिमेंट में देहरादून में बतौर सिपाही तैनात था।
पिता का आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद से ही बहू उनके बेटे को प्रताड़ित करने लगी।
बहू अलग घर बनवाने की मांग भी करती थी लेकिन उनका बेटा इसके लिए राजी नहीं था। इस पर बहू बेटे का मानसिक उत्पीड़न करने लगी। मजबूर होकर उनका बेटा उन्हें और पत्नी को लेकर अपने दूसरे मकान में रहने लगा, जहां उनका किचन अलग था। बहू को इससे भी संतुष्टि नहीं हुई और उसने साफ कह दिया कि उसे सास-ससुर के साथ नहीं रहना है। बहू अपने मायके वालों के पास घर बनवाने की जिद करती थी। बहादुर चंद का आरोप है कि बहू की मां भी उसे भड़काती थी।
बताया कि 20 फरवरी को उन्हें राजेंद्र के उल्टी करने की आवाज सुनाई दी। जब वह और उनका दूसरा बेटा विक्रम उसके घर पहुंचे तो वहां राजेंद्र तड़प रहा था। जब उसने अपने बेटे से उल्टी का कारण पूछा तो उसने बताया कि मनीषा ने उसे जूस में जहर मिलाकर पिला दिया है। इसके बाद वे लोग राजेंद्र को खटीमा के एक निजी अस्पताल लाए जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
इसके बाद परिजन उसे बरेली के एक निजी अस्पताल में ले गए। 22 फरवरी को इलाज के दौरान राजेंद्र की मौत हो गई। उसी रात परिजन शव लेकर घर पहुंचे। शव देखकर परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने सोमवार देर रात पुलिस चौकी चकरपुर पहुंचकर राजेंद्र की पत्नी और सास के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराने के लिए जमकर हंगामा किया।
सूचना पर पहुंचे कोतवाल नरेश चौहान एवं विधायक पुष्कर सिंह धामी ने परिजनों एवं ग्रामीणों को बमुश्किल शांत कराया। कोतवाल ने बताया कि जय बहादुर चंद की तहरीर पर फौजी की पत्नी मनीषा चंद और सास पुष्पा देवी निवासी देवरी के खिलाफ धारा 328, 302 एवं 109 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। सीओ मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि मामले में जांच एसएसआई लक्ष्मण सिंह को सौंपी गई है।
इधर, मंगलवार को बनबसा छावनी स्थित 8 जैकलाई रेजिमेंट के सूबेदार बलकार सिंह के नेतृत्व में टीम राजेंद्र चंद के आवास पर पहुंची। बनबसा स्थित शारदा घाट पर सैनिक सम्मान के साथ राजेंद्र का अंतिम संस्कार किया गया। जवान की अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
बॉक्सर था राजेंद्र
राजेंद्र चंद जनवरी में छुट्टी पर घर आया था। परिजनों ने बताया कि राजेंद्र बॉक्सर था। उसकी गिनती रेजिमेंट में उत्कृष्ट जवानों में होती थी। उसे 4 कुमाऊं रेजिमेंट के साथ छह माह के लिए कांगो भेजा गया था। लॉकडाउन के चलते वह वहां लगभग एक साल रहा। जनवरी में 50 दिन की छुट्टी लेकर घर आया था। वर्तमान में उसकी यूनिट देहरादून में है।
मृतक की पत्नी और सास को सुरक्षा की दृष्टि से साथ ले गई पुलिस
खटीमा। पति को जहर पिलाकर मौत के घाट उतारे जाने की घटना का जब लोगों को पता चला तो उनमें मनीषा और उसकी मां पुष्पा देवी के प्रति काफी आक्रोश देखा गया। देर रात करीब 12 बजे ही एसएसआई लक्ष्मण सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को भांपते हुए आरोपी मनीषा और उसकी मां को अपने साथ लेकर चकरपुर चौकी ले गए। वहां से उन्हें देवरी उनके घर पहुंचाया गया
20 कुमाऊं रेजिमेंट के मृतक जवान राजेंद्र चंद ने रानीखेत ब्रिगेड चैंपियनशिप और विनागुरी चैंपियनशिप में बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीता था। इसके अलावा भी राजेंद्र ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में मेडल जीते थे।
खटीमा के चकरपुर में मृतक जवान के पार्थिव शरीर को बनबसा शारदा घाट ले जाते सेना के जवान।
खटीमा के चकरपुर में मृतक जवान के पार्थिव शरीर को बनबसा शारदा घाट ले जाते सेना के जवान।-
खटीमा के चकरपुर में मृतक जवान के आवास पर पार्थिव शरीर पर सलामी देते सेना के जवान।
खटीमा के चकरपुर में मृतक जवान के आवास पर पार्थिव शरीर पर सलामी देते सेना के जवान
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक