बागेश्वर के भतौड़ा निवासी 28 वर्षीय दीपक कुमार पुत्र रमेश राम रविवार को हिमस्खलन के बाद ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट मैं लापता हो गए थे मंगलवार को पुलिस आईटीबीपी के रेस्क्यू अभियान के दौरान एक शव मिला और घटनास्थल पर पहुंचे उनके बड़े भाई अरुण कुमार ने शव की पहचान की। पिछले 1 साल से मृतक दीपक ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट में बतौर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के रूप में कार्य कर रहा था और 7 फरवरी को दीपक ने सुबह 8:00 बजे मोबाइल पर परिजनों से बात की।रविवार को चमोली जिले के तपोवन के पास रैणी गांव में हिमस्खलन होने के बाद आए जलजले की तस्वीरों ने हर किसी को झकझोर दिया, 2 दिन बाद भी लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है इसी रेस्क्यू ऑपरेशन के बीच बागेश्वर जिले के लिए बड़ी मनहूस भरी खबर सामने आई है कृषि गंगा पावर प्रोजेक्ट में बतौर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के पद पर कार्य करने वाले बागेश्वर जिले के एक युवक की मौत की खबर से जिले में शोक की लहर है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक