देवभूमि उत्तराखंड के लिए बेहद सुखद समाचार सामने आ रही है।मुख्यमंत्री ने आज हरिद्वार और देहरादून निवासियों को सरकार ने दो अनोखे तोहफे दिए हैं। उत्तराखंड के हरिद्वार और राजधानी दून में आम जनता की आवाजाही के लिए दो नव निर्मित फ्लाईओवर आज से खुल गए हैं। हरिद्वार में चंडी चौक फ्लाईओवर की अनोखी सौगात वहां के निवासियों को मिली है तो वहीं दून में भी आज से वाहनों की आवाजाही के लिए प्रदेश का सबसे लंबा फ्लाईओवर खोल दिया गया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं राष्ट्रीय राजमार्ग के नवनिर्मित हरिपुरकलां फ्लाईओवर की जिस पर आज आवाजाही शुरू हो जाएगी। कई लोग इस फ्लाईओवर के खुलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आखिरकार उन लोगों का इंतजार खत्म हुआ अब देहरादून-हरिद्वार- ऋषिकेश मार्ग पर मोतीचूर रेलवे क्रॉसिंग फाटक पर लोगों को जाम से नहीं जूझना पड़ेगा। हाईवे पर बने इस फ्लाईओवर की लंबाई तकरीबन 2 किलोमीटर है और यह प्रदेश में सबसे लंबी दूरी का फ्लाईओवर है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक