कोरोना वेक्सीनेशन के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह भी सक्रिय हो गए हैं। ऊधमसिंह नगर पुलिस ने लोगों को सतर्क किया है कि टीकाकरण के नाम पर किसी भी तरह के झांसे में न आएं। टीकाकरण सरकारी एजेंसियों के जरिये ही होगा। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि वैक्सीनेशन को लेकर ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। पंजीकरण के नाम पर संबंधित व्यक्ति के आधार कार्ड,पेन कार्ड, समेत अन्य जानकारियां मांगी जाती हैं। जिससे उनके बैंक खाते से रकम निकाली जा सकती है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक