चमोली के नंदाकिनी क्षेत्र वासियों को बधाई। आज घाट का नाम बदलकर हुआ नंदानगर।चमोली वासियों ने विधायक थराली तथा जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट और मुख्य मंत्री का आभार जताया है। पहाड़ के लोगों में काफी खुशी देखने को मिली वही कहा लंबी लड़ाई के बाद हमारी यह मांग पूरी हुई। आशा है की समस्त क्षेत्रीय जनता इसका सम्मान करेगी ।अब घाट नंदानगर के नाम से ही जाना जायेगा।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक