हरेंद्र परिहार ग्वालदम चमोली
ग्वालदम चमोली के लोगो का सब्र अब जवाब देने लगा है दरसल 2013 मे ग्राम सभा ग्वालदम से खंम्पा धार व चिडंगा मोटर मार्ग की सड़क कटी थी तब से लेकर 2021 मे 9 साल हो चुके है आज तक इस सड़क पर डामरीकरण नही हुआ है, सड़क ग्राम वासियों के लिए जानलेवा बनी है, कई हादसे इस पर हो चुके है, फिर भी इसकी सुध लेने वाला शासन प्रशासन वह विधायक कोई भी नही है, ग्राम सभा के जनप्रतिनिधियों ने समय समय पर 2 किलोमीटर सड़क की गुहार कई बार लगा चुके है, फिर भी कोरा आस्वासन मिला है
इस बार ग्रामसभा ग्वालदम एवम ग्रामसभा चिड़गा के प्रधान एवम छेत्र पंचायत सदस्यों ने विधायिका मुन्नी देवी के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की ओर ये निर्णय लिया एक महीने के अंदर सड़क मे डामरीकरण नही हुआ तो चिड़गा एवम ग्वालदम ग्रामसभा के लोग रोड नही तो वोट नही का नारा लगा कर 2022चुनाव का बहिष्कार करेंगे..
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक