गंग नहर से मिले माँ बेटे के शव
रूड़की गंग नहर में दो शव बहते देख मोनू जलवीर ने आसफ़ नगर झाल से बड़ी दिक्कतों से शव को बाहर निकाला जिसके बाद पता चला ये शव माँ और बेटे के है दोनों उत्तरप्रदेश के बिजनोर से पिरान कलियर आये हुए थे और बेटा काफी दिनों से मानसिक रुप से बीमार चल रहा था जिसके चलते उसकी माँ भी मानसिक रूप से तनाव में रहती थी और काफी दिनों से वह पिरान कलियर क्षेत्र में नही दिखाई दे रहे थे उन दोनों की लाश गंग नहर में बहती हुई मिली जिन की जानकारी परिजनों को दे दी गई है और शवो के पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक