जल निगम कार्यालय में किया प्रदर्शन
बागेश्वर में जल जीवन मिशन योजना के तहत आंशिक काम होने के कारण गरूड़ विकास खंड के गैरलेख व पथरिया गांव के 75 परिवार पानी के संकट से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों ने पेयजल योजना सुचारू किए जाने की मांग को लेकर जल निगम कार्यालय में प्रदर्शन किया। गरूड़ के गैरलेख व पथरिया के ग्रामीण शुक्रवार को बागेश्वर पहुंचे तथा विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने जल निगम के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा । कहा कि वर्ष 2009 में गांवों के लिए स्वैप योजना से लाइन का निर्माण किया। इसके बाद जल जीवन मिशन के तहत योजना में आंशिक काम करवाया द्वितीय चरण में गांव के लिए पेयजल आपूर्ति हेतु टैंक का निर्माण कराया। टैंक में पानी के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। योजना का मुख्य हैड सूख चुका है जिससे गांवों के स्कूलों समेत गांव में पानी की किल्लत बनी हुई है। उन्होंने कहा कि गैरलेख व पथरिया के लिए बानणा गधेरे से नए हैड से पुरानी लाइन में एक लाईन को संयोजित करने से पेयजल किल्लत कुछ हद तक दूर हो सकती है कहा कि एक अन्य विकल्प के रूप् में अणां-बानणा पेयजल योजना से 15 या 20 मिमी की लाईन टैंक तक दिया जा सकता है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से गांव के लिए पृथक से पेयजल लाईन बनाने तथा पानी की आपूर्ति की पूर्ति किए जाने की मांग की है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक