मानदेय बढ़ाए जाने की मांग को लेकर आंगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा कार्य बहिष्कार कर दिया है। उन्होंने बाल विकास कार्यालय में धरना दिया तथा प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की
मानदेय बढ़ाए जाने की मांग को लेकर आंगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा कार्य बहिष्कार कर दिया है। उन्होंने बाल विकास कार्यालय में धरना दिया तथा प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की जनवरी से न्यूनतम मानदेय 18 हजार रूपये किए जाने, सेवानिवृत्ति के बाद दो लाख रूपये दिए जाने व गोल्डन कार्ड जारी किए जाने की मांग को लेकर आंगनबाडी कार्यकत्रियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ कर दी है। इस दौरान आयोजित धरने पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पूर्व में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की मांगों पर सहमति जताते हुए उनकी मांग मानने का आश्वासन दिया था परंतु अब सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है तथा मुख्यमंत्री उनके संगठन को मिलने का समय तक नहीं दे रहे हैं। कहा कि सरकार द्वारा उनकी मांगों की उपेक्षा की जा रही है। जिसे आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा बर्दाष्त नहीं किया जाएगा।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक