वीडियो देखने के लिए लिंक ओपन करें
https://fb.watch/fdxn3qcnEq/ यहां मुंह में कटार दबाकर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देती है मां भगवती
बागेश्वर जिले के हरिनगरी गांव में काफी साल से आठु पूजा की परंपरा चली आ रही है। यहां देवी भगवती मुंह में कटार दबाकर लोगों को आशीर्वाद देती है।
बागेश्वर जिले में आठु पूजा धूमधाम से मनाई जा रही है। आठु भगवती नंदा पार्वती को कैलास ससुराल से मायका आमंत्रित कर पूजा के बाद विदा करके ससुराल पहुंचाने की पूजा विधि है।
पूजा में झोड़ा,भगनोल गा कर मां भगवती के भाव को अवतरित किया जाता है। इनके साथ गोलू देव, छुरमुल देव, लाटू देव दाणु देव माँ काली भी अवतरित होते हैं। पूजा दिवस को बहुत बड़ा मेला लगता है। दूर दराज से चेली बेटी रिस्तेदार काफी लोग इसमें शामिल होने के लिए आते हैं।
लक्ष्मण आर्य पूर्व ग्राम प्रधान, पूनम देवी ग्राम प्रधान, मेला अध्यक्ष हरीश प्रसाद, मेला समिति सदास्य राजेंद्र प्रसाद मेला समिति सदास्य रमेश राम विद्या प्रकाश आनंदराम समस्त ग्रामवासी के सहयोग से आज पूजा अर्चना संपन्न हो गयी है
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक