बागेश्वर से प्रदेशभर में योग सप्ताह की शुरुआत हो चुकी है. बागेश्वर के सरयू तट और पौड़ी के कंडोलिया के थीम पार्क पर अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह की शुरुआत की गई. योगाभ्यास में डीएम समेत जिले के कई अधिकारियों ने शिरकत की. यह योगाभ्यास 15 से 20 जून तक किया जाएगा. 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरे भारत में मनाया जाएगा.
बागेश्वरः उत्तराखंड में 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी शुरू हो गई है. प्रदेश के सभी जिलों में योग दिवस सप्ताह की शुरुआत हो चुकी है. 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जनता की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी के लिए अभ्यास किया जा रहा है. इसी के तहत बागेश्वर जिले के सरयू तट पर योग का अभ्यास किया गया. योगाभ्यास में जिलाधिकारी विनीत कुमार समेत जिले के सभी अधिकारी और कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया. योगाभ्यास में शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास के लिए चक्रासन, हलासन, सूर्य नमस्कार सहित ध्यान का अभ्यास कराया गया. इस मौके पर गंगा को स्वच्छ रखने की शपथ भी ली गई.
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक