उत्तराखंड पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा शुरू, बागेश्वर के युवाओं में दिखाया दमखम
6 साल के बाद उत्तराखंड पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा आज से शुरू हो ही गई. आज बागेश्वर जिले में पहले दिन 400 अभ्यर्थी फिजिकल परीक्षा देने पहुंचे है. वहीं, बागेश्वर में 7,913 अभ्यर्थियों ने पुलिस भर्ती के आवेदन किया है.
उत्तराखंड पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 1,721 पदों पर यह भर्ती प्रक्रिया चल रही है. इन पदों के लिए प्रदेश भर से 2.60 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. जिनमें 91,036 महिलाएं और 1.69 लाख पुरुष हैं शामिल हैं. लंबे समय बाद शुरू हुई पुलिस भर्ती को लेकर युवाओं में काफी जोश दिख रहा है. बागेश्वर पुलिस लाइन में भी पहले दिन 400 युवा भर्ती परीक्षा में पहुंचे. इस दौरान इस अभ्यर्थियों में काफी उत्साह देखने को मिला.
एसपी अमित श्रीवास्तव ने कहा, भर्ती परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों की डॉक्यूमेंट चेकिंग की रही है, बच्चे काफी मेहनत करके आए हैं. भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है. परीक्षा देने आये युवाओं ने कहा काफी समय बाद भर्ती परीक्षा हो रही है. युवा काफी खुश हैं. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आज भर्ती परीक्षा शुरू हो गई है. इसके लिए हमने काफी तैयारी की है.
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक