कौसानी को नगर पंचायत बनाने के रूप में मंजूरी दे दी है. पंतनगर में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को लेकर भी चर्चा हुई, जिस पर कैबिनेट ने 6 महीने के अंदर DPR बनाने के निर्देश दिए हैं…
कौसानी, उत्तराखण्ड राज्य के अन्तर्गत कुमाऊँ मण्डल के बागेश्वर जिले जो कि 2 किलोमीटर में बाजार है, और वही गांव की बात करे तो लगभग 13 किलोमीटर तक पूरा गांव है,आज कैबिनेट ने फैसला लिया कि कौशानी क्षेत्र को नगर पंचायत बनाने का फैसला लिया गया,अब गांव को क्षेत्र पंचायत में बदलने से ग्राम निवासियों को कितना फायदा या नुकसान होगा,
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक