बागेश्वर: हल्द्वानी से बागेश्वर आ रही केएमओयू की बस मल्ला बिलौना के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई. ब्रेक फेल होने के कारण बस असंतुलित होकर सड़क पर पलट गई. हादसे में पांच लोग घायल हो गए, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. बस चालक की सूझबूझ के कारण बस खाई में जाने से बच गई और बड़ा हादसा टल गया.कोतवाल टीआर वर्मा ने बताया कि बस में चालक हंसा गिरि, परिचालक रमेश चंद्र सहित 15 सवारियां थी. हादसे में रमेश सिंह (52) पुत्र विशन सिंह, निवासी चौंरा, राबिया (40) पत्नी तौफीक अंसारी, निवासी अल्मोड़ा, राधा देवी (47) पत्नी रमेेश सिंह, निवासी देवलचौंरा, बिशन दत्त (48) पुत्र गोपाल दत्त, निवासी बैसानी और हेमा जोशी (40) पत्नी रमेश चंद्र निवासी कैलखुरिया घायल हो गए है. केएमओयू की बस संख्या (यूके 02 पीए – 0027) हल्द्वानी से बागेश्वर की ओर आ रही थी. दोपहर बिलौना से तीन किमी की दूरी पर मल्ला बिलौना के समीप एआरटीओ के पास बस का ब्रेक फेल हो गया. चालक हंसा गिरि ने समझदारी दिखाते हुए बस को दीवार की ओर टकराने का प्रयास किया. इस दौरान बस असंतुलित होकर बीच सड़क पर पलट गई. जिस स्थान पर हादसा हुआ, उसके नीचे की ओर गहरी खाई थी. दुर्घटना की सूचना पर पुलिस, फायर सर्विस के जवान और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर गई. घायलों को 108 की मदद से जिला अस्पताल लाया गया.
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक