नरेंद्र पिमोली
बागेश्वर आनंदी अकादमी की कक्षा नौ की छात्रा ईशा धामी ने लोक गायन में पहाड़ के स्वाल पथाई के दिन गाए जाने वाले चर्चित लोक गीत ‘सुआ रे सुआ बनखंडी सुआ शकुन आखर’ गाकर पुरस्कार अपने नाम किया है.
एनसीईआरटी राष्ट्रीय कला की ओर से हर साल प्रतियोगिता आयोजित की जाती है. बागेश्वर की कक्षा 9 की छात्रा ईशा धामी ने राष्ट्रीय कला उत्सव में पहाड़ का लोकगीत गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. छात्रा ईशा के इस प्रदर्शन के बाद उत्तराखंड को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया है. बीते दिन एनसीईआरटी की तरफ से राष्ट्रीय कला उत्सव 2020 की विजेताओं की घोषणा की गई थी. वहीं, उत्तराखंड को प्रथम पुरस्कार मिलने की खबर आते ही शिक्षा महकमे में खुशी की लहर दौड़ गई
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक