“आमा की अलमारी” में लगे चार चाँद,
रंग बिरंगे गुब्बारों🎈🎊 व फूल🌼 मालाओं से बना आकर्षक,
“आमा की अलमारी”
अल्मोड़ा में खुल गई ‘आमा की अलमारी’, ज्यादा है तो यहां छोड़ जाइए, जरूरत है तो ले जाइए
अल्मोड़ा के एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने बताया कि सर्दी का मौसम शुरू हो गया है और अल्मोड़ा में ठंड काफी ज्यादा पड़ती है. इसको देखते हुए आमा की अलमारी की शुरुआत की गई है.
पहाड़ों में धीरे-धीरे ठंड बढ़ने लगी है. वहीं जरूरतमंद और बेसहारा लोगों के पास गर्म कपड़े खरीदने के लिए पैसे तक नहीं हो पाते हैं. इसके लिए अल्मोड़ा पुलिस ने शहर में आमा की अलमारी शुरू की है. अल्मोड़ा के एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने आमा की अलमारी का उद्घाटन किया. यहां से बेसहारा और जरूरतमंद लोग नि:शुल्क कपड़े ले जा सकते हैं. ठंड को देखते हुए आमा की अलमारी को पहली बार अल्मोड़ा शहर में शुरू किया गया है, जिसकी लोग काफी सराहना कर रहे हैं.
अल्मोड़ा शहर में एसएसपी अल्मोड़ा की पहल “आमा की अलमारी” जहाँ एक तरफ लोगों का आर्कषण का केन्द्र बनकर चर्चाओं में चल रही है और लोग इस पहल की सराहना करते नही थक रहे वही दूसरी तरफ दानदाता जरुरतमंद/असहाय लोगों की मदद के लिए बढ-चढ़कर कपड़े व कंबल दान कर रहे है।
नगर के एक सज्जन द्वारा “आमा की अलमारी” को और अधिक सुंदर व आर्कषक बनाने के लिए रंग- बिरंगे🎈🎊 गुब्बारों व फूल🌼 मालाओं से सजाकर इसमें चार चाँद लगाने का काम किया गया है।
अल्मोड़ा पुलिस आपका सहृदय आभार व्यक्त करती है “आमा की अलमारी” को इस दिलकश अंदाज में सजाया जाना निश्चित तौर पर आम जनता का अल्मोड़ा पुलिस की पहल आमा की अलमारी के प्रति अपार स्नेह व आशीष को दर्शाता है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक