उत्तराखंड: दुखद खबर, घुटनों के बल चलकर चूल्हे के पास पहुंची मासूम बेटी..आग में जलकर हुई मौत
घटना के वक्त बच्ची के पिता सो रहे थे, जबकि मां गौशाला में थी। जब तक मां बच्ची के पास पहुंची तब तक वो बुरी तरह झुलस गई थी।
अल्मोड़ा: अल्मोड़ा के छबोलाछना गांव में एक दुखद हादसे में 7 महीने की बच्ची की झुलस कर मौत हो गई। बच्ची रेंगते हुए जलते चूल्हे के पास पहुंच गई थी, परिवार वाले कुछ समझ पाते इससे पहले ही आग ने बच्ची को चपेट में ले लिया।
मासूम की चीख-पुकार सुनकर घ वाले मौके पर पहुंचे, उसे हायर सेंटर ले जा रहे थे,, लेकिन बड़ी अफसोस के साथ लिखना पड़ रहा कि मासूम बच नहीं सकी। आधे रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना भिकियासैंण के छबोलाछना गांव की है,
खबर बीते गुरुवार सुबह की है, छबोलाछना गांव रहने वाले खीमाराम कमरे में सो रहे थे। पत्नी सुबह उठी तो गौशाला में चली गई। थोड़ी देर बाद उनकी सात महीने की बेटी भी उठ गई। बताया जा रहा है कि वह रेंगते हुए जलते हुए चूल्हे के पास पहुंच गई। अचानक आग ने बच्ची को चपेट में ले लिया। खीमाराम को भी घटना का पता नहीं चल पाया,
हॉस्पिटल दूर होने के कारण एंबुलेंस से हल्द्वानी ले जाया जा रहा था, लेकिन बदकिस्मती से बच्ची ने आधे रास्ते में ही दम तोड़ दिया। अचानक हुए इस हादसे के बाद बच्ची के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी मातम पसरा है…
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक