कुमाऊंनी लोक गायिका अलका पांडे का गाना बजाणी धूरा आजकल यूट्यूब पर धूम मचा रहा है। इस गीत को गीतकार जगदीश चंद्र ने लिखा है। गीत के वीडियो में स्वयं अलका ने अभिनय किया है। वे बताती हैं कि गीत के माध्यम से गांव की महिलाओं के जंगल जाकर चारा काटने और उसे लाने की प्रक्रिया वीडियो में दिखाई गई है।
अलका पिछले कई वर्षों से अल्मोड़ा नंदा देवी महोत्सव, होली महोत्सव, देवी महोत्सव आदि मंचों के माध्यम से अपनी प्रस्तुतियां देती आई हैं। वे अपनी इस उपलब्धि के लिए निर्माता
गीतकार जगदीश चंद्र के गीत को बाड़ेछीना की अलका पांडे ने दी है आवाज
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक