चौखुटिया में गेवाड़ संकल्प संमिति के कार्यालय में जिलाधिकारी अल्मोड़ा द्वारा समूह की महिलाओं द्वारा तैयार ऐपन प्रोडक्ट का और सिलाई और कंप्यूटर सेंटर का निरीक्षण किया और संमिति के प्रयासों की सराहना की और महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों को बाजार देने का आश्वासन भी दिया ,और क्षेत्र में जल्दी ही एक फेडरेशन बनाने की बात भी की ,कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी चौखुटिया जयशंकर शर्मा जी ,खंड विकास अधिकारी चौखुटिया,तहसीलदार चौखुटिया ,ब्लॉक के सारे अधिकारी समूह महिलाएं मोजूद रही।अध्यक्ष भावना शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक