चमोली के नंदप्रयाग में मुनियाली गांव की अंकिता लापता की खबर आ रही है
चमोली नंदप्रयाग की अंकिता संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। घंटो तक परिजन नाबालिग की तलाश में इधर-उधर भटकते रहे। बावजूद इसके अंकिता का कहीं सुराग नहीं लगा। किसी अनहोनी की आशंका पर परिजनों ने पुलिस के पास जाकर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस भी अंकिता की तलाश में जुट गई। इसके बाद भी पुलिस के हाथ खाली रहे। कई घंटे के बाद नाबालिग का सुराग कहीं नहीं मिला
अंकिता हत्याकांड के बाद गुमशुदगी के मामले में पुलिस तेजी से काम कर रही है। जिसके चलते उस व्यक्ति तक पहुंच जाता है।
नाम गुमशुदा – कु0 अंकिता –
पिता का नाम- जयपाल लाल
निवासी निवासी ग्राम मुनियाली नन्दप्रयाग थाना व जिला चमोली
हुलिया- आंख, नाक, कान औसत कद 4 फीट 9 इंच, रंग गोरा, उम्र- 18 वर्ष । कृपया उपरोक्त के सम्बन्ध में कोई जानकारी हो तो निम्नलिखित नम्बरों पर सूचित
करने का कष्ट करें।
कार्यालय पुलिस अधीक्षक चमोली -01372-252134
निवास पुलिस अधीक्षक चमोली- 01372-252133
प्रभारी निरीक्षक थाना चमोली – 9411112860
पोड़ी में18 सितंबर को अंकिता लापता हो गई थी. पांच दिनों के बाद उसका शव नहर से मिला था,ठीक 27 दिन बाद आज एक और अंकिता लापता
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक