देहरादून श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती एक महिला मरीज की मौत होने के बाद परिजनों ने अस्पताल के गेट पर धरना दे कर किया बड़ा हंगामा
जिससे एक महिला के पांव में चोट लग गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। उधर, मौत के कारण को लेकर असमंजस की स्थिति है। परिजनों का कहना है महिला की पैर में चोट थी, और उसका किडनी ही गायब कर दी,
इंसाफ की गुहार —
उषा देवी कुछ दिन पहले इंद्रेश हॉस्पिटल में एडमिट हुई थी,
एडमिट होने की वजह पैर पर फ्रेक्चर बताया जा रहा
आज डॉक्टर ने कहा कि हार्ट अटैक के कारण उनकी डेथ हो गयी है,
परिजनों को आंशका है कि उनकी किडनी निकाली गई है ,
बॉडी पर ये निशान है,पाव का फ्रेक्चर ओर कमर में इतना बड़ा चीरा इसलिए परिजनों ने हॉस्पिटल और डॉक्टर पर बड़ा आरोप लगया है
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक