दुखद खबर: पहाड़ो में काफल लेने गई महिला को गुलदार ने बनाया अपना शिकार
पौड़ी: जनपद पौड़ी के पाबौं ब्लाक स्थित सपलोड़ी गांव में गुलदार ने 45 वर्षीय महिला को अपना शिकार बना लिया है। मृतक महिला अपनी साथी के साथ जंगल में काफल लेने गई थी कि उसी वक्त गुलदार द्वारा अचानक किया हमला, हमले में दूसरी महिला ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई और गांव पहुंचकर ग्रामीणों को जानकारी दी। ग्रामीणों द्वारा जंगल में तलाश के दौरान उसका शव बरामद हुआ है। सूचना पर पहुंची वनविभाग के साथ पुलिस की टीम ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने पिछले महीने वन विभाग को निर्देश दिए थे,यदि किसी क्षेत्र में बच्चे या किसी और पर गुलदार हमला करता है, तो डीएफओ की जिम्मेदारी तय की जाए।
राज्य में आए दिन लोग गुलदार के हमले में जान गंवा रहे हैं। मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न विभागों के समन्वय से एक टास्क फोर्स बनाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि किसी क्षेत्र में बच्चे या किसी और पर गुलदार हमला करता है, तो इसके लिए संबंधित क्षेत्र के वनाधिकारी एवं डीएफओ की जिम्मेदारी तय की जाए।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक