गढ़वाल में अलग-अलग जगहों पर तीन हादसे, दो की मौत..

Spread the love

 

पहली घटना , निकट श्रीनगर मलेथा – देवप्रयाग के बीच मे मैक्स और suv की तेज टक्कर में 2 लोग घायल हो गए हैं ।

दूसरी घटना व्यासी से आगे मैरीन ड्राइव की है , यहाँ पर भी मैक्स और बस की टक्कर हो गयी , लेकिन गनीमत ये रही कि कोई भी किसी प्रकार की हानि नहीं हुई है ।।

वहीं तीसरी घटना चमोली जिले के निजमुला घाटी से आई हैं , जहां पर गाड़ी गांव के निकट एक मैक्स की दुर्घटना हुई है , मिली जानकारी के अनुसार इसमे दो लोगों की मृत्यु हो गयी है 8 घायल हैं ।।

पहाड़ के वाहन चालक काफी लापरवाही के चलते ये दुर्घटना होती है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678