आज हरीश रावत ने गांधी पार्क देहरादून में Indian National Congress Uttarakhand द्वारा आयोजित राज्य के समस्त #महाविद्यालयों में छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकारों की बहाली व छात्र संघ चुनाव कराये जाने की मांग को लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के सामने 1 घंटे का “#मौन_उपवास” किया। इस दौरान उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष Ganesh Godiyal पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ओमप्रकाश सती व संग्राम सिंह पुंडीर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एन.एस.यू.आई. श्याम सिंह चौहान, देहरादून NSUI जिलाध्यक्ष सौरभ ममगांई, आयुष गुप्ता, आदित्य बिष्ट, अभिषेक डोबरीयाल, अंकित बिष्ट, उदित थपलियाल, वासु शर्मा, सागर पुंडीर, काजल सहगल, बबिया, इरम बेग, कोमल खुराना सहित कांग्रेस व NSUI के युवा नेतागण एवं कार्यकर्ता साथी मौजूद रहे।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक