बड़ा हादसा: देहरादून-ऋषिकेश हाईवे रानीपोखरी का पुल टूटा,
पहाड़ों पर भारी बारिश से देहरादून ऋषिकेश की सभी नदियां उफान पर हैं। वहीं ऋषिकेश- रानीपोखरी देहरादून ऋषिकेश मार्ग पर स्थित रानीपोखरी के पास बना पुल बीच से बह गया। जिसमें कई गाड़ियां आवाजाही करते हुए नीचे गिर गई।
आपको बता दें कि ऋषिकेश देहरादून मार्ग पर एयरपोर्ट से थोड़ी पहले एक लंबा सा पुल बना हुआ है जो कि बारिश के तेज बहाव में बीच से बह गया है। जिससे देहरादून रानीपोखरी ऋषिकेश मार्ग बाधित हो गया है।
दरअसल यह पुल दिन में काफी व्यस्त रहता है और उसमें कई गाड़ियाों की आवाजाही होती रहती है। हालांकि अभी आकलन नहीं हो पाया है की जो गाड़ी वही है उसमें कितने लोग लापता हैं अथवा घायल हैं। खबर लिखे जाने तक इसकी छानबीन की जा रही है।
देहरादून प्रदेश में मची भारी बारिश से तबाही के बाद सीएम भी खास एक्टिव मोड़ में है।सीएम सहस्त्रधारा रोड स्थित केरी गांव का निरीक्षण कर लौटे है।खास बात ये भी है कि सीएम के साथ विधायक उमेश काऊ चप्पलों में ही मौके पर पहुंच गए और सीएम के साथ ही विधानसभा लौटे इस पर तेजी से काम किया जा रहा है।साथ ही निर्देश दिये गए है कि लोगो प्रभावितों को राशन का संकट न हो ये सुनिश्चित किया जाए…
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक